रेड रन मैराथन दौड़ के माध्यम से एचआईवी एड्स को लेकर किया गया जागरूक
भोपाल।म.प्र. एड्स नियंत्रण समिति / नाको तथा म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के दिए गये दिशा निर्देशों के अंतर्गत एच आई वी / एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता हेतु महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लबों के माध्यम से विश्वविद्यालय जिला स्तर रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 अक्तूबर को बीएसएसएस महाविद्यालय की संगठन व्यवस्था में मुक्तइकाई राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा ज्ञान विज्ञान भवन के मुक्ताकाश में 17 से 25 आयुवर्ग के युवाओं के साथ प्रातः 7 बजे से रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो ज्ञान विज्ञान भवन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण करते हुए वापस ज्ञान विज्ञान भवन में समाप्त हुई। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न जिलों से आए लगभग 200 से अधिक युवाओं ने अपनी सहभागिता प्रदान की I इस रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा के माध्यम से HIV/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में इसके प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करने का उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डा अशोक कुमार श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, कार्यक्रम सलाहकार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी निदेशक, नई दिल्ली; डॉ. आर.के. विजय, राज्य रासेयो अधिकारी; श्री प्रभाकर तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल; डॉ. पवन मिश्रा, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ. अनन्त कुमार सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राज्य नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब, श्री राजकुमार वर्मा, युवा अधिकारी, भारत सरकार; सुश्री संजना सिंह राजपूत, ट्रांस आइकॉन ऑफ मध्यप्रदेश, स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर, श्री राहुल सिंह परिहार, ई.टी.आई. प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी, मुक्त इकाई, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय तथा डॉ. डीबी सिंह संगठक महाविद्यालय द्वारा एचआईवी एड्स को समूल नष्ट करने के लिए युवाओं से आह्वान किया गया।
उक्त मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष श्रेणी में विजेता रहे: – प्रथम स्थान – अजय, द्वितीय स्थान – विष्णु वर्मा, तृतीय स्थान – अंकित पाल। महिला श्रेणी में विशेष विजेता – सपना रघुवंशी, प्रथम स्थान – मुस्कान राठौर, द्वितीय स्थान – तनवी डेडुके, तृतीय स्थान – निकिता केवट रहीं। सभी विजेताओं को क्रमशः ₹7,000, ₹5,000 और ₹3,000 की नकद राशि से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य शीर्ष 10 प्रतिभागियों को ₹1,000 की प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी 10 नवंबर 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मैराथन प्रतियोगिता के माध्यम से अतिथियों ने एचआईवी / एड्स पर नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने सुरक्षित और जिम्मेदार यौन व्यवहार को प्रोत्साहित करने एचआईवी / एड्स से सम्बंधित सेवाओं को बढ़ावा देने तथा बुनियादी ज्ञान बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया एवं एचआईवी / एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। डा अशोक कुमार श्रोती ने इस प्रकार की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सहभागिता करने का संदेश दिया ताकि सर्वांगीण विकास के साथ वह अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ सकें I श्री प्रभाकर तिवारी ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की ओर जोर दिया तथा युवाओं के जोश की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छे उद्देश्य के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया डॉ आर के विजय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को सामने रखा I डॉ. पवन मिश्रा ने युवाओं को अच्छा पठन पाठन के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर प्रेरित किया I डॉ. अनन्त कुमार सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में उक्त प्रतियोगिता संपन्न की गई I सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ डीबी सिंह द्वारा किया गया I