खबरमध्य प्रदेश
वंदनम सिंगर ग्रुप का सुरों की महफिल के बीच मना होली मिलन समारोह

भोपाल, 24 मार्च।वंदनम सिंगर ग्रुप द्वारा राजीव नगर ए सेक्टर भोपाल में होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में महिला और पुरुष सिंगर द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं। बालीवुड और पारंपरिक गीतों के बीच सुरों की महफिल सजी और वहां मौजूद संभू लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। लोगों ने जमकर फूलों की होली खेली और टीका गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। डांस के साथ-साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। गायकों ने सुरों से समां बांध दिया और खूब तालियां बटोरी। आयोजक सुभाष सक्सेना ने बताया कि सिंगरों को एकजुट करने के लिए और मंच प्रदान करने समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।