जैन सोशल ग्रुप चंदन वाला द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित
पक्षियों के दाना-पानी हेतु सकोरों का किया गया वितरण

जैन सोशल ग्रुप चंदन वाला के द्वारा कल्पना के.एल.जैन की अध्यक्षता में रंग-रंगीली होली मिलन का आयोजन रातीबड़ स्थित नक्षत्र रिसोर्ट में किया गया। होली मिलन के कार्यक्रम की शुरुआत पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने हेतु सकोरों के वितरण के साथ ही सकोरे में दाना-पानी भी रखा गया तथा होली पर जलाने हेतु लकड़ियों के कटने से पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को दुरुस्त करने हेतु पौधे भी लगाए गए। होली के रंगों से सजे विभिन्न आकर्षक प्रॉप्स के साथ ही फूलों की होली का आंनद लिया गया तत्पश्चात राधा-कृष्ण की होली, कपल गेम्स एवं होली पर आधारित तंबोला खिलाया गया।
इस अवसर पर आईडी अमर जैन, संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष सुधा काला एवं सचिव अंजना रावत सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ की। श्री 1008 भगवान आदिनाथ जयंती की पूर्व संध्या पर भजन गाने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया साथ ही विगत वर्ष की कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों तथा पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने पूल पार्टी का आनंद लिया और स्वादिष्ट भोजन के साथ पुनः मिलने का वादा कर एक-दूसरे से विदा ली।