खबरमध्य प्रदेश

जैन सोशल ग्रुप “राजधानी ” भोपाल का होली मिलन संपन्न

विजय तारण नए अध्यक्ष चुने गए,13 वां वार्षिक फागोत्सव मनाया गया 

नए सदस्य दम्पत्तियों को किया गया शामिल।

भोपाल। जैन सोशल ग्रुप राजधानी भोपाल का होली मिलन समारोह इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित बागवान रिज़ॉर्ट में गरिमामय रुप से संपन्न हुआ। बच्चों की परीक्षाओं के चलते “देर आए-दुरुस्त आए” के विचार और पूर्ण उत्साह के साथ कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। डी.जे. की मधुर स्वर लहरियों के मध्य सुबह 11 बजे सुस्वादु नाश्ते के पश्चात् अध्यक्ष दिनेश जैन गार्डन एवं कमेटी ने सर्व सम्मति से विजय तारण को वर्ष 2025-2027 के सत्र हेतु जे.एस.जी राजधानी भोपाल के नए अध्यक्ष का पदभार सौंपा। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष दम्पति विजय शालिनी तारण तथा नव आगन्तुक दम्पत्ति सदस्यों का मालाओं, पुष्प गुच्छ, शॉल, श्रीफल के साथ मंगल तिलक लगाकर स्वागत कर सदन से परिचय कराया गया। इसके पश्चात् नितिन नांदगांवकर ने अपने वक्तव्य में आगामी 9 अप्रैल को विश्व पटल पर कीर्तिमान रचने जा रहे “विश्व नवकार महामंत्र दिवस” पर एक ही समय, एक ही दिन, एक मंत्र-एक जाप के विश्वव्यापी अनुष्ठान की जानकारी प्रदान कर सदस्यों को बड़ी संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

वहीं विजय तारण जी द्वारा जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधाओं तथा छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु हुए बच्चों और अभिभावकों का उच्च शिक्षा हेतु मार्ग प्रशस्त किया।JSG राजधानी ग्रुप परिवार की शानदार परंपरा को और भी खास बनाते हुए DJ की धुनों पर झूमते हुए फूलों से होली खेली गयी, तत्पश्चात स्विमिंग पूल के ठंडे पानी में गर्मजोशी भरी मस्ती से लबरेज़ पूल पार्टी का आनंद लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोरंजन का तड़का लगाते हुए जैन सोशल ग्रुप राजधानी की महिला सदस्यों द्वारा होली स्पेशल तम्बोला तथा रोचक तथा मनोरंजन से भरपूर कपल गेम्स् का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चंद्र कुमार जैन, नीरज माणिक जैन, के.एल. जैन,अध्यक्ष दिनेश जैन गार्डन, नव-निर्वाचित अध्यक्ष विजय तारण, पंकज टेलर, मनीष जैन प्रगति, रजनीश सिंघई, राजेश जैन, शशांक जैन, सुनील अरिहंत, राकेश जैन, भव्य जैन, अमित जैन, सोमंत जैन, रवि जैन, सांस्कृतिक मंडल सदस्य श्रीमती अर्चना जैन गार्डन, श्रीमती रश्मि सिंघई, श्रीमती कल्पना के एल जैन, सुनीता माणिक जैन, मीडिया प्रभारी श्रीमती हेमलता जैन रचना, जैन समाज के अनेक गणमान्य जनों सहित ग्रुप के अन्य सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारीगणों ने सपरिवार अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ कर आयोजन में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ सुस्वादु भोजन का आंनद लेते हुए साथ ही फोटोग्राफ़ी कर सुखद यादों को कैमरे के साथ-साथ ह्रदय में भी कैद कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य के समस्त आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता तथा ग्रुप की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धतता प्रकट करते हुए सहर्ष विदा ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button