खबरमध्य प्रदेश
प्राइवेट बिजली कॉलोनी में सामूहिक रूप से मनाई होली

शौक13/3/25 होली पर्व रात्रि 11:00 कॉलोनी द्वारा सामूहिक रूप से गौ काष्ठ से बनाई गई होली का माननीय मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, एम आई सी सदस्य अशोक वाणी के आथित्य में कॉलोनी के अध्यक्ष बीएस राजपूत और गणमान्य नागरिक ने समारोह पूर्वक होली का दहन किया गया। आज सुबह से ही कॉलोनी के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, बच्चों ने साथ में मिलकर कालोनी के घर घर जाकर गुलाल रंग लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और शुभ समाचारों को आदान-प्रदान किया बाद में कॉलोनी के बड़े पार्क में इकट्ठे होकर सामूहिक रूप से फाग गीत नृत्य एवं प्रसादी ग्रहण की।