Activa 110, Activa 125 और SP125 के 25-ईयर एनिवर्सरी एडिशंस लॉन्च किये, बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं’
नई दिल्ली, 13 अगस्त 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपने तीन प्रतिष्ठित मॉडलों — Activa 110, Activa 125 और SP125 — के 25वीं वर्षगांठ संस्करण लॉन्च किए। यह पेशकश भारत में होंडा की 25 साल की सफल यात्रा को समर्पित है। 2001 में लॉन्च होने के बाद से होंडा Activa देशभर में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है और स्कूटर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है, वहीं SP125 हाल के वर्षों में होंडा की सबसे सफल मोटरसाइकिलों में से एक के रूप में उभरी है। इन तीनों विशेष संस्करण मॉडलों की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और ये अगस्त 2025 के अंत तक होंडा के सभी अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।
नए एडिशन पेश करते हुए श्री त्सुत्सुमु ओटानी, प्रबंध निदेशक, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, एचएमएसआई ने कहा, “25 साल से Activa सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद साथी, विश्वसनीयता की मिसाल और भारत की यात्रा कहानी का अभिन्न हिस्सा रही है। इस साल, जब होंडा भारत में अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है और साल की शुरुआत में ही देश में 7 करोड़ टू-व्हीलर के उत्पादन का बड़ा मुकाम हासिल कर चुका है, हमें Activa 110, Activa 125 और SP125 के 25वीं वर्षगांठ संस्करण पेश करने पर गर्व है। ये खास एडिशन हमारे ग्राहकों के अटूट भरोसे का सम्मान हैं और आने वाले कई वर्षों तक बेहतरीन मूल्य देने की होंडा की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।”
इस लॉन्च के बारे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर – सेल्स एवं मार्केटिंग, श्री योगेश माथुर ने कहा, “Activa सिर्फ एक स्कूटर नहीं है, यह भारत भर में करोड़ों परिवारों का भरोसेमंद साथी है और अपनी टैगलाइन ‘Scooter bole toh Activa’ पर पूरी तरह खरी उतरती है। पिछले 25 वर्षों में, इसने भारत के दोपहिया बाजार को नया आकार दिया और हर वर्ग के लोगों का दिल जीता। वहीं SP125, 125cc सेगमेंट की सबसे प्रशंसित मोटरसाइकिलों में से एक बन चुकी है, जो स्टाइल, आराम और प्रदर्शन का बेहतरीन संतुलन पेश करती है। नए 25वीं वर्षगांठ संस्करण के साथ, हम सिर्फ नए उत्पाद नहीं ला रहे हैं – बल्कि अपने ग्राहकों को भरोसे और नेतृत्व की उस विरासत का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, जिसका दबदबा बेमिसाल है।”
होंडा Activa 110, Activa 125 और SP125 — 25वीं वर्षगांठ संस्करण
इन नए मॉडलों को एक नया और विशिष्ट लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो उनके क्लासिक डिज़ाइन में प्रीमियम आकर्षण जोड़ता है। Activa 110 और Activa 125 में बॉडी पैनल्स पर एक्सक्लूसिव एनिवर्सरी ग्राफिक्स, सामने की ओर ब्लैक क्रोम फिनिश, और फ्रंट पैनल पर 25-वर्षीय एनिवर्सरी लोगो है, जो स्कूटर की गौरवशाली विरासत को दर्शाता है। अलॉय व्हील्स को आकर्षक पाइराइट ब्राउन मेटैलिक फिनिश में तैयार किया गया है।
प्रीमियम टच को और बढ़ाते हुए, Activa 110 की सीट और इनर पैनल्स को कलर वैरिएंट के अनुसार कैफे-ब्राउन या ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि Activa 125 में यह केवल ब्लैक फिनिश में उपलब्ध है। तीनों मॉडल केवल DLX वैरिएंट में उपलब्ध होंगे और इन्हें दो रंगों — पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक — में पेश किया गया है।
SP125 के 25वीं वर्षगांठ संस्करण में भी बॉडी पैनल्स पर स्टाइलिश एनिवर्सरी ग्राफिक्स, नए कलर एक्सेंट्स, फ्यूल टैंक पर एनिवर्सरी लोगो और पाइराइट ब्राउन मेटैलिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फीचर्स में फुल LED हेडलैम्प, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
Activa 110 और Activa 125 में क्रमशः 109.51cc और 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi OBD2B अनुपालक इंजन लगा हुआ है। SP125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi OBD2B अनुपालक इंजन है। सुरक्षा और आराम को हमेशा प्राथमिकता दी गई है, जिसमें साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर, होंडा का कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस), और ट्यूबलेस टायर्स शामिल हैं।
मूल्य और उपलब्धता
होंडा Activa 110, Activa 125, और SP125 के नए 25-ईयर एनिवर्सरी एडिशंस के लिए बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन Honda2WheelersIndia.com पर या नज़दीकी अधिकृत डीलरशिप पर ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। यह अगस्त 2025 के अंत तक देशभर में होंडा के शोरूम में उपलब्ध होंगे। इन नए 25- ईयर एनिवर्सरी एडिशंस मॉडलों की कीमतें नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित हैं।
मेक एंड मॉडल कीमत (एक्स शोरूम -दिल्ली)
होंडा Activa 110 25-ईयर एनिवर्सरी एडिशन Rs. 92,565
होंडा Activa 125 25- ईयर एनिवर्सरी एडिशन Rs. 97,270
होंडा SP125 25- ईयर एनिवर्सरी एडिशन Rs. 1,02,516