
गुरुग्राम, 2 अगस्त 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जुलाई 2025 में कुल 5,15,378 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें घरेलू बाजार में 4,66,331 यूनिट्स और एक्सपोर्ट में 49,047 यूनिट्स शामिल हैं। जून 2025 की तुलना में यह आंकड़ा 20% की मंथ-ऑन-मंथ ग्रोथ दर्शाता है। वित्त वर्ष 2025-26 (अप्रैल से जुलाई 2025) के चार महीनों में HMSI की कुल बिक्री 18,88,242 यूनिट्स रही, जिसमें घरेलू बिक्री 16,93,036 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 1,95,206 यूनिट्स रहा।
जुलाई 2025 की प्रमुख झलकियां:
रोड सेफ्टी: HMSI ने देशभर के 13 शहरों जैसे सोनीपत, सांगली, कटक, हाथरस, रोहरू, उदयपुर, भावनगर, झांसी, त्रिशूर, बीड, हैदराबाद, मैसूर और कांथी में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता अभियानों का आयोजन किया। इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ट्रैफिक नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना था। इसके अलावा, लुधियाना स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क (TTP) की 9वीं वर्षगांठ भी मनाई गई, जो क्षेत्र में ट्रैफिक अनुशासन को बढ़ावा देने का एक अहम केंद्र है।
सीएसआर पहल: होंडा इंडिया फाउंडेशन ने युवा सशक्तिकरण और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए मिजोरम में प्रोजेक्ट बुनियाद – आत्मनिर्भरता का आधार की शुरुआत की, जिसे आइजोल स्थित मिजोरम यूथ कमिशन कार्यालय में लॉन्च किया गया। इस पहल के तहत होंडा इंडिया फाउंडेशन ने MYC की डिजिटल लर्निंग सुविधाओं को बेहतर बनाने में भी सहयोग दिया। इस अभियान का विस्तार करते हुए होंडा इंडिया फाउंडेशन ने सिक्किम सरकार के स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (SDD) के तहत डायरेक्टोरेट ऑफ क्राफ्ट्समैनशिप ट्रेनिंग एंड स्कीम (DCTSE) के साथ एक समझौता किया। यह समझौता सिक्किम में प्रोजेक्ट बुनियाद की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे वर्ल्ड बैंक समर्थित Sikkim INSPIRES Program के अंतर्गत लागू किया जाएगा। यह पहल होंडा इंडिया फाउंडेशन के आत्मनिर्भरता की बुनियादी क्षमताओं को विकसित करने के मिशन को और मजबूत बनाती है।
प्रोडक्ट लॉन्च: HMSI ने भारत में अपनी 25वीं वर्षगांठ पर दो नई मोटरसाइकिलों – CB125 हॉरनेट और शाइन 100 DX लॉन्च कीं। CB125 हॉरनेट को खासतौर पर शहरी युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें मॉडर्न फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस है। वहीं, शाइन सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, Shine 100 DX एक वैल्यू-फॉर-मनी बाइक के रूप में पेश की गई है। दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मोटरस्पोर्ट्स: जुलाई 2025 में MotoGP रेस जर्मनी और चेक रिपब्लिक में आयोजित हुई। वहीं, IDEMITSU होंडा रेसिंग इंडिया राइडर्स ने जापान में आयोजित 2025 FIM एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में हिस्सा लिया। Asia Production 250cc क्लास की रेस 1 में काविन क्विंटल और जोहान रीव्स ने क्रमशः 15वें और 24वें स्थान पर फिनिश किया, जबकि रेस 2 में वे 31वें और 25वें स्थान पर रहे।