भजन मंडली के साथ घर-घर निमंत्रण, विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज, भूमि पूजन संपन्न


भोपाल। जनसंघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी रविवार, 11 जनवरी 2026 को साहू समाज मंदिर, घोड़ा निक्कास बस्ती में आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। हिन्दू सम्मेलन के प्रचार प्रभारी विवेक साहू ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व जन-जागरण के उद्देश्य से भजन मंडली के साथ घर-घर पहुंचकर जोर-शोर से निमंत्रण दिए गए, जिसमें राकेश गुप्ता, महेश मालवीय, कैलाश यादव, प्रेमलाल यादव, राम भाई प्रजापति, शाहिद, अवनी शर्मा, आशीष सिंह ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित इस सम्मेलन में भारत माता की भव्य महा आरती, महिलाओं द्वारा “थाली सजाओ” आयोजन, संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ एवं समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करना है। भूमि पूजन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

