मनोरंजन
मर्दानी 3’ के लिए कैसी रही वीकेंड की शुरुआत? दूसरे दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई
रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मर्दानी 3’ की अब दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। जानिए फिल्म के लिए कैसा रहा शनिवार का दिन…



रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। अब जानते हैं कि दूसरे दिन शनिवार को कितना रहा ‘मर्दानी 3’ का कलेक्शन?
रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ के अब दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। खबर लिखे जाने तक सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ ने 4.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 8.30 करोड़ रुपए हो गया है।
मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 4 करोड़ रुपए के साथ की थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों की ही मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ था।
बॉर्डर 2’ से है मुकाबला
‘मर्दानी 3’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस ‘बॉर्डर 2’ से हो रहा है। ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपए के साथ अपनी शुरुआत की थी। अब आज शनिवार को अपने नौवें दिन ‘बॉर्डर 2’ ने 13.21 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि ‘मर्दानी 3’ अभी तक सिर्फ 4.30 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है।