अध्यात्ममध्य प्रदेश

विशाल कांवड़ यात्रा बुधनी से भोपाल प्रस्थान, 500 से अधिक कावड़िया यात्री हुए शामिल

भोपाल। सावन मास के प्रथम दिवस पर ओम शिव सेवा भक्त मंडल द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के सदस्य विवेक साहू ने बताया की अध्यक्ष राम प्रजापति के नेतृव में कावड़ यात्रा आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष राम प्रजापति ने आगे बताया कि यह हमारा प्रथम वर्ष हैँ,चार दिवसीय कावड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई को समापन होगा। कावड़ यात्रा भोपाल के पिपलेश्वर महादेव मंदिर से 12 जुलाई को बुधनी पहुंच गई थी यहां मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद सभी कावड़ियाओ ने मां नर्मदा जी का जल लेकर अब्दुल्लागंज पहुंचे जहां सबने विश्राम किया।
वही 13 जुलाई को कावड़ यात्रा प्रातः 8:00 बजे अब्दुल्लागंज से निकलकर,मंडीदीप, मिसरोद नर्मदा हॉस्पिटल, हबीबगंज, एमपी नगर, डीबी मॉल, जेल रोड, जहांगीराबाद होते हुए पातरा पुल स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई, यहां सभी कावड़िओ ने रात्रि विश्राम करेंगे तत्पश्चात 14 जुलाई को प्रातः 12:00 बजे से भव्य विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन पुराने भोपाल में किया जाएगा जो पिपलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर काली मंदिर घाट, सुल्तानिया हॉस्पिटल, सेंटरल लाइब्रेरी, शिवाजी चौक इतवारा,जैन मंदिर रोड,मंगलवारा चौरहा,माँ कर्मा देवी मार्ग,घोडा निक्कास,छोटे भईया कोर्नर,लोहा बाजार, सराफा चौक, लखेरापुरा,भवानी चौक मंदिर से होते हुए बाबा बटेश्वर बड़े वाले महादेव मंदिर में संपन्न होगी यहां 500 से अधिक कावड़ यात्री मां नर्मदा के जल से बाबा बटेश्वर का जलाभिषेक करेंगे।
विशाल कावड़ यात्रा में संरक्षक सुशील सुदेलें, मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू, अवनी शर्मा,तरण प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
वहीं कावड़ यात्रियों में मुख्य रूप से धीरज गुप्ता, अमित अग्रवाल, राजेश चौरसिया, अजय गुप्ता, आशीष चौरसिया, तरुण साहू शेखर प्रजापति राजेंद्र सोनी सचिन प्रजापति शुभम परमार विनोद प्रजापति सुशील विश्वकर्मा विकास भोल रवि साहू अमन शाक्य आशु जाटव पवन जाटव सहित अन्य कावड़िया शामिल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button