संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ हताहत हुए पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई


कार्यक्रम का शुभारंभ शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि आदरणीय श्री जगदीश चंद्र कुलमी जी , श्री सुधीर श्रीपद, श्री राजेश पटेल, श्री प्रभाकांत तिवारी , नायक जी एस आर चौधरी, के एल पटेल द्वारा दीप प्रजलन के साथ हुआ प्रथम सत्र में प्रांतीय गोष्ठि हुई जिसमे कुलमी जी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रति योगिता परीक्षा को देश में मध्य प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में की प्रदेश स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं गोष्ठि हुई , परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम द्वितीय प्रति भागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र वितरण किया एवं सहभागी संस्थाओं के प्राचार्य और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इसमें शांतिकुंज से पधारे आदरणीय श्री सुधीर श्रीपद, श्री कुलमी जी का विशेष मार्गदर्शन देते हुए कहा कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित परीक्षा को सुव्यस्थित,प्रामाणिकता के सम्पन्न करने के साथ विस्तार कर मध्य प्रदेश की देश में प्रथम स्थान पर लाना है। श्री सुधीर श्रीपाद ने परीक्षा के सफल सचान के सूत्र बताते हुई विस्तार के तरीके प्रयोग बताएं।
सभी जिलों से आए हुए सम्माननीय समन्वयक अपने अनुभव हम सभी से साझा करते हुए, और भविष्य की कार्य योजनाओं को किस प्रकार तीव्र गति से आगे बढ़ाएं अपने सुझाव हम सभी को प्रेषित करते हुए दिव्य संदेश दिए गए।।। सभी गायत्री परिवार के भाई बहनों एवम शिक्षकों ने सामुहिक संकल्प लिया की आने वाले वर्ष में लगभग सभी छात्रों को इस विषेश शिक्षाप्रद परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम पुलमामा में मारे गए निर्दोष लोगों को 2 मिनट का मोन जाप कर सामूहिक विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


