ग्वालियर के सैकड़ों बीजेपी और बसपा समर्थक कांग्रेस में शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब ग्वालियर क्षेत्र से सैकड़ों बीजेपी और बसपा समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह ऐतिहासिक पल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में दर्ज हुआ।
ग्वालियर के दिग्गज कांग्रेस नेता साहेब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी और बसपा ने केवल छल और धोखा दिया है। जनता के सपनों को तोड़ा गया, किसानों, युवाओं और गरीबों के मुद्दों को भुला दिया गया। यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस के जनसंघर्ष और भरोसेमंद नेतृत्व को चुना।
*जीतू पटवारी का आह्वान*
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा:
“आज ग्वालियर की धरा ने कांग्रेस की ताकत को और बढ़ा दिया है। बीजेपी और बसपा से मोहभंग होकर जो सच्चे कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े हैं, वे मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। यह सिर्फ़ पार्टी बदलना नहीं है, बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प है।”
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का कारवां अब रुकने वाला नहीं है। मोहन यादव की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकेगी।
*कांग्रेस का परचम ग्वालियर में*
ग्वालियर में लंबे समय से बीजेपी और बसपा की जड़ें मज़बूत मानी जाती रही हैं। लेकिन आज का यह घटनाक्रम साबित करता है कि दोनों पार्टियों का जनाधार लगातार टूट रहा है और कांग्रेस की लोकप्रियता आसमान छू रही है।
*आज ग्वालियर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में एंट्री ने यह संदेश साफ कर दिया है कि प्रदेश की हवा बदल चुकी है। जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस मज़बूत हो रही है और प्रदेश की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है।*