अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के होली मिलन समारोह में थिरके सैकड़ों कदम
पारंपरिक और बालीवुड के गीतों के बीच समाजजनों ने खेली फूलों की होली

भोपाल, 23 मार्च। राजधानी में होली मिलन समारोह का दौर जारी है। रविवार को अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा द्वारा भानपुर स्थित पीपुल्स मांल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समाज के नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजजन शामिल हुए । नव युवक मंडल के अध्यक्ष राहुल विजयवर्गीय ने बताया कि हम हर वर्ष होली मिलन समारोह आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के लोग एकजुट होते हैं और आपसी मेलजोल और भाईचारा बढ़ता है। राहुल ने आगे कहा कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के प्रतिभाशाली लोगों को मंच प्रदान करते हैं। हमारा प्रमुख उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाना है।
फूलों की होली खेलकर जल संरक्षण का दिया संदेश
इस होली मिलन समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि होली खेलने के लिए किसी भी प्रकार के रंग और गुलाल का इस्तेमाल नहीं किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे पर खूब फूल बरसाए।
फाग गीतों पर झूमे हर आयु वर्ग के लोग
होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पारंपरिक और बालीवुड के गीतों की धुनों पर युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सभी जमकर थिरके।