खबरमध्य प्रदेश
धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए कैलाश बेगवानी के समर्थन में उठे सैकड़ों हाथ

_भोपाल की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री हिन्दू उत्सव समिति के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी केलाश बेगवानी के समर्थन में श्री राम मंदिर सब्जी मंडी में आयोजित बैठक में समिति के सेकड़ो सदस्यों ने उपस्थित होकर एक सुर में पुनः केलाश बेगवानी को अध्यक्ष पद हेतु समर्थन देने का आह्वान किया!__बैठक में समिति के वरिष्ठ संरक्षकों सहित सेकडो आजीवन सदस्य शामिल हुए सभी ने एक सुर में कहा कि जो कार्य विगत कार्यकाल के दौरान कैलाश बागवानी ने किए हैं वह अदुतीय एवं अविस्मरणीय है ,अतः धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए हम सभी पुनः एक बार फिर कैलाश बेगवानी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।