आम आदमी पार्टी की बैठक में जुटे सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता
आगामी निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन

भोपाल, आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी स्थित गांधी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में 2027 में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन किया गया। पार्टी के अनुशासन समिति के पदाधिकारी एम एस खान ने कहा कि आज चाय पर चर्चा हुई । सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। खान ने कहा कि पार्टी के हर जिले और तहसील में कार्यकर्ता है । इसे बूथ लेवल पर बढ़ाकर और अधिक मजबूत करना है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल उमेश वर्मा ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में अपनी आम आदमी पार्टी को तीसरा विकल्प बनाना चाहते हैं । आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड से लेकर बूथ लेवल और जिला स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा।