सेहत के लिए साइकिल मैराथन में सैकड़ों लोगों ने लगाई रेस
सेंट्रल ग्रुप आफ हॉस्पिटल की पहल, हेल्थ शिविर में की गई निशुल्क जांचें

साइकिल मैराथन रैली एवं चूनाभट्टी, कोलार क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ
भोपाल । स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, फिट इंडिया एवं सेंट्रल ग्रुप इंडिया के द्वारा मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में पहली बार साइकिल मैराथन रैली, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ-साथ जनसुनवाई कार्यक्रम का भी आयोजन एक साथ किया गया। शिविर में कोलार क्षेत्र की 500 से अधिक जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मल्टीस्पेशलिटी डॉक्टर्स के परामर्श, दवाइयां, हार्ट की जांच जैसे ईसीजी, खून की जांचें और शिविर में उपलब्ध अन्य पूर्ण रूप से निःशुल्क सुविधाओं का लाभ लिया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के तत्पश्चात क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के पदाधिकारियों ने जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता की समस्या का निवारण भी किया एवं उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई। मैराथन साइकिल रैली में भाग लेने वाले समस्त साइकिलिस्ट को सेंट्रल ग्रुप, इंडिया के द्वारा स्मृति चिन्ह और मेंडल का भी वितरण किया गया। अधिक जानकारी देते हुए डॉ. नितिन वर्मा द्वारा मीडिया को यह जानकारी दी गई कि, सीएसआर एक्टिविटीज के माध्यम से 400 खाने के पैकेट के साथ-साथ स्वल्पाहार का भी आयोजन शिविर में मोजूद सभी लोगों लिए किया गया। सेंट्रल ग्रुप, इंडिया के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नितिन वर्मा ने बताया कि इस पूरे आयोजन में मुख्य रूप से विधायक भगवान दास सबनानी, करनल आशीष जून, माननीय डॉ. अजय शंकर मेहता, माननीय एस एन सिंह एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। डॉ. वर्मा ने जानकारी यह भी बताया कि साइकिलिंग मैराथन के समापन पॉइंट पर सभी एक्टिव साइकिलिस्ट का मान सम्मान किया गया और उनको स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया एवं क्षेत्र के विधायक भगवान दास सम्माननीय ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया एवं कोलार क्षेत्र की जनता ने शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ भी लिया।