पेड़ दो पृथ्वी बचाओ के तहत बांटे सैकड़ों पौधे,रविंद्र भवन की संचालक मधु चौधरी की पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी पहल

भोपाल, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी स्थित रविंद्र भवन परिसर में 3 जून से लेकर 5 जून तक सैंकड़ों फलदार, औषधीय और छायादार पौधों का वितरण किया गया। पौध वितरण की पहल रविंद्र भवन की संचालक मधु चौधरी के द्वारा की गई। मधु चौधरी ने लोगों को पौधे भेंट कर उन्हें लगाने और देखभाल करने की अपील की। चौधरी ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रेरित हैं। चौहान प्रतिदिन पौधा रोपण करते हैं इसलिए उन्होंने भी निश्चय किया कि वह खुद पौधे लगाएंगी और लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगी।
मधु चौधरी ने कहा कि तीन दिनों में काफी संख्या में सेपलिंग वितरित किए गए और लोगों में पौधारोपण के प्रति उत्साह दिखा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल वन विभाग के सहयोग से पेड़ दो पृथ्वी बचाओ के तहत की गई है। मधु चौधरी ने कहा कि इनमें 15 से 20 प्रकार की प्रजातियों के पौधे हैं ,जिसमें नीम, आम, जामुन, आंवला और समी सहित कई हालदार और औषधि पौधे शामिल हैं।