खेलमध्य प्रदेश

एलएनसीटी में मुझे ओलंपिक जैसा महसूस हो रहा : कपिल परमार पैरा ओलंपियन (ब्रांज मेडलिस्ट)

एलएनसीटी, साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष जूडो प्रतियोगिता


भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम कोलार रोड, भोपाल में आयोजित की जा रही साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 मे आज खेले गए रोमांचक मुकाबलो में

-90 kg वेट केटेगरी पुरुष वर्ग मे बीयु भोपाल के आयुष दत्त ने स्वर्ण पदक, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम के अर्जुन ए आर ने रजत पदक, भेल यूनिवर्सिटी चेन्नई के प्रवीण कुमार एवं स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी के रमेश भाई चौधरी ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया।
-60 kg वेट केटेगरी पुरुष वर्ग मुकाबले मे एसआरएम यूनिवर्सिटी गुजरात के आकाश ने स्वर्ण पदक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई के गौरव प्रथम ने रजत पदक, एंव संत गाडगे यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के सागर जाधो तथा एसआरटीएम नांदेड के ओम हिमगरे ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया।
+100 kg वेट केटेगरी पुरुष वर्ग मुकाबले मे पारुल यूनिवर्सिटी के जनक लोहार ने स्वर्ण पदक, यूनिवर्सिटी आफ राजस्थान के यश यादव ने रजत पदक, एंव सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के आदित्य एवं आरटीएम के अंकुश ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया।
मेडल सेरिमनी के अवसर पर कपिल परमार (पैरा ओलंपियन) ब्रांज मेडलिस्ट पैरा ओलंपिक जूडो, डॉ. नालनी मिश्रा डीन एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, सुनैन चतुर्वेदी खेल संपादक न्यूज़ वर्ल्ड, डॉ. ए के चौधरी मेडिकल डायरेक्टर जेके हॉस्पिटल, डॉ. सरला मैनन मेडिकल सुपरिटेंडेंट जेके हॉस्पिटल, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में मेडल सेरेमनी के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीहोर के जांबाज खिलाड़ी कपिल परमार (पैरा ओलंपियन) ब्रांज मेडलिस्ट पैरा ओलंपिक में जूडो में भारत को पहला पदक दिलाया था। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में अपने उद्बोधन मे कहा कि एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता को देखकर मुझे ओलंपिक जैसा प्रतीत हो रहा है। यहां प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं लाइव, रिव्यू सिस्टम तथा काफी अनुभवी राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। जोकि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मैंने पहली बार देखी। जो की एक खिलाड़ी के हित मे है। उन्होंने एलएनसीटी को निष्पक्ष एवं सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button