आई.सी.एस.आई भोपाल चैप्टर द्वारा 17 मई, 2025 को “पेरेंट्स टीचर मीटिंग” का आयोजन किया गया

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के भोपाल चैप्टर ने आज दिनांक 17 मई, 2025 को “PTM” का आयोजन “CSEET Qualified और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के दिसम्बर 2025 एग्जाम के स्टूडेंट्स के लिए किया । इस कार्यक्रम में आई सी एस आई के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने भाग लिया एवं सफल बनाया। इस कार्यक्रम में आई.सी.एस.आई के मैनेजिंग कमीटी मेंबर्स ने विद्यार्थियों को एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम 2022 सिलेबस में कुल सात पेपर होते हैं, जिन्हें दो मॉड्यूल में बांटा गया है, और प्रोफेशनल प्रोग्राम 2022 में भी कुल सात पेपर होते हैं, जिन्हें दो मॉड्यूल में बांटा गया है । कैंडिडेट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने दिसंबर 2025 सेशन के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए एग्जाम की तारिक घोषित कर दी है । 2022 के पाठ्यक्रम के लिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल की परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी । अभिवाभाकों ने उपस्थित मैनेजिंग कमीटी के सदस्यों से कोचिंग की जानकारी ली एवं चैप्टर में लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की जानकारी ली। इस पी टी एम में उपस्थित अभिभावकों ने इस संबंध में किए गए प्रयासों की सराहना की।
यह जानकारी भोपाल चैप्टर की अध्यक्ष, अमन जैन, कंपनी सचिव द्वारा दी गयी I