संतोष वर्मा पर कार्यवाही नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव करेगा ब्राह्मण समाज- धर्मेंद्र शर्मा कक्का जी
ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले संतोष वर्मा को बर्खास्त किया जाए


भोपाल। ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले आईएएस अधिकारी और अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को वल्लभ भवन के सामने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्रह्म समागम के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा कक्का जी ने कहा कि सरकार को संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यदि वर्मा को बर्खास्त नहीं किया जाता तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरेगा और 1 दिसंबर से शुरू हो रही विधानसभा का भी घेराव किया जाएगा। धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि संतोष वर्मा की बेटियों पर टिप्पणी करना बहुत ही आपत्तिजनक है । संतोष वर्मा ने कहा था कि ब्राह्मण समाज मेरे बेटे के साथ संबंध बनाए तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा। इस पर कक्का जी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले अंबेडकर जी और एक केंद्रीय मंत्री ने भी ब्राह्मण की बेटी से शादी की थी क्या आरक्षण समाप्त हो गया। संतोष वर्मा ने मंच पर हजारों लोगों के सामने ब्राह्मण समाज की बेटियों का अपमान किया है , हम उसे जवाब देंगे उनका मुंह काला करेंगे ,जूते की माला डाली जाएगी और उनके बंगले का घेराव भी किया जाएगा।




