
आईजीआई की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर, बेहद खास एवं सबसे बड़े शो के 21वें संस्करण में देश भर के 60 से ज़्यादा हीरा आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने भाग लिया, और इस कार्यक्रम में डायमंड ज्वेलरी के 100,000 से ज़्यादा एक्सक्लूसिव डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया गया
मुंबई, 20 अप्रैल, 2025: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) की ओर से आयोजित आईजीआई डी शो-2025 के 21वें संस्करण ने आज आईकॉनिक जियो वर्ल्ड सेंटर में अपनी भव्यता से सबका मन मोह लिया। 3 दिनों तक चलने वाले इस शो ने एक बार फिर से भारत के प्रीमियम एक्सक्लूसिव डायमंड शो की अपनी परंपरा को दोहराया। हमेशा की तरह, इस बार भी आईजीआई डी शो ने इस क्षेत्र में व्यवसाय के विकास के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री में लंबे समय तक कायम रहने वाले जुड़ाव को बढ़ावा दिया। ये डायमंड एग्जिबिशन बेहद खास होने के साथ-साथ भारत के रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, जो प्रमुख हीरा निर्माताओं और लक्जरी/बेहद महंगे रिटेल ब्रांड्स के बीच ऐसे संबंधों को बढ़ावा देता है, जो मायने रखे। मुंबई में पहली बार इस प्रदर्शनी का आयोजन बेहद शानदार और सफल रहा है, जिसने अपनी चमक बिखेरने से आगे बढ़कर उद्देश्यपूर्ण संबंधों को और मजबूत किया है। इस आयोजन ने सुनियोजित तरीके से साझेदारी करने, उद्योग जगत की बहुमूल्य जानकारी का आदान-प्रदान करने और उभरते अवसरों का पता लगाने के लिए एक प्रभावशाली मंच की भूमिका निभाई है, जिसने हीरे के कारोबार में इनोवेशन और विकास को लगातार आगे बढ़ना जारी रखा है। आईजीआई की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आईजीआई के एमडी एवं सीईओ, श्री तहमास्प प्रिंटर ने किया। इस इंडस्ट्री की कई गणमान्य हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें ए.एस. मोतीवाला के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अशरफ मोतीवाला; ब्लू स्टार डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अर्नव मेहता; पोपली ग्रुप ऑफ़ ज्वैलर्स के डायरेक्टर, श्री राजीव पोपली; लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. चेतन कुमार मेहता; श्री शैलेश राठौड़, के पी संघवी; महेंद्र ज्वैलर्स के श्री मेहुल ओसवाल; श्री महावीर बोहरा; आभूषण; डी. पी. ज्वेललाइन लिमिटेड के श्री अमित बंदी, और हर्षाइमल श्यामलाल ज्वैलर्स के श्री अंकुर आनंद शामिल थे। इस खास शो में देश भर के 60 से ज़्यादा हीरा आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने भाग लिया, और इस कार्यक्रम में डायमंड ज्वेलरी के 100,000 से ज़्यादा बेमिसाल डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया गया, जो उम्दा कारीगरी, नयापन और हर कसौटी पर खरे आभूषणों की शानदार जुगलबंदी को दर्शाता है। सभी एक्जीबिटर्स ने अपनी खास पहचान वाले स्टाइल का प्रदर्शन किया, जो गुणवत्ता और प्रामाणिकता के संबंध में आईजीआई के वैश्विक मानकों के अनुरूप था। बेहद बारीकी से डिज़ाइन किए गए ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर नए जमाने के कॉउचर लाइन तक के कलेक्शन में लोगों की अलग-अलग तरह की पसंद और उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया था। इन कलेक्शन ने न केवल स्टाइल के प्रति जागरूक युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचा, बल्कि उत्कृष्ट कारीगरी के अनुभवी पारखियों, लग्जरी को पसंद करने वाले लोगों और हर उम्र के खरीदारों का भी दिल जीत लिया। अलग-अलग तरह के डिजाइनों की मौजूदगी से उपभोक्ताओं की लगातार विकसित हो रही इच्छाओं की झलक दिखाई दी, जहाँ पुरानी परंपरा नए विचारों से मिलती है और बेहद खास समझी जाने वाली चीज़ें सबके लिए उपलब्ध होती हैं। “द आर्टिज़न्स बिहाइंड द एल्योर” इस साल के आयोजन की थीम थी, जो न केवल हीरों की जगमगाहट का सम्मान करती है, बल्कि हर आभूषण में जान डालने वाली कुशलता, परंपरा और जटिल कारीगरी को भी सलाम करती है। आईजीआई की 50 सालों की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए, इस शो ने जेमोलॉजी (रत्न-विज्ञान) की श्रेष्ठता में एक भरोसेमंद नाम के रूप में इस संस्थान के अब तक के शानदार सफ़र को दर्शाया। आईजीआई डी शो ने लगातार नई बुलंदियों को छुआ है, जो पूरी दुनिया में रत्न एवं आभूषण उद्योग को आगे ले जाने के लिए एकजुट हुए समान विचारों वाले लोगों के बीच सार्थक संबंध और सहयोग की एक नई मिसाल कायम करता है।