खेल

मोटा हो जाउंगा वापस… फैट से फिट हुए रोहित शर्मा का डिसप्लिन तो देखिए, केक खाने से मना कर दिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच भारत ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज भी जीत ली।

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की रोमांचक वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में बीते 6 दिसंबर को खेला गया। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया और एक बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज भी जीत ली। वहीं जब भारतीय खिलाड़ी वापस होटल पहुंचे तो शनादार सीरीज के बाद केक काटकर सेलिब्रेट किया जा रहा था।

वाइजेग में भारत के लिए शतक ठोकने वाले यशस्वी जासवाल ने केक काटा। उन्होंने फिर विराट कोहली को केक खिलाया। इसके बाद जब जायसवाल रोहित शर्मा को केक खिलाने जा रहे थे तो उन्होंने मना कर दिया। रोहित ने कहा, ‘मोटा हो जाउंगा वापस।’ इस मोमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित ने किया गजब ट्रांसफॉर्मेशन

बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था। टी20 से वह 2024 में ही वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास ले चुके थे। अगर अब वनडे में रोहित को बने रहना था तो उनको अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखना था। ऐसे में रोहित ने अक्टूबर में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया। रोहित ने कम से कम 10 किलो वजन घटा लिया। हिटमैन अब पहले से कहीं ज्यादा पतले नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button