भैरव बाबा और शक्ति माता के स्थल पर अवैध कब्जा
कुरबाई एजुकेशन सोसायटी ने बाउंड्री वाल बनाकर किया अतिक्रमण
भोपाल। जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वो धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। गोंदरमऊ में कुरबाई एजुकेशन सोसायटी द्वारा भैरव बाबा और शक्ति माता के स्थान पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर लिया गया है। स्थानीय नागरिकों ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को शिकायती पत्र सौंपकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। बता दें कि ग्राम गोंदरमऊ स्थित खसरा नंबर 194/1 रकबा 2.147 हेक्टेयर एवं अन्य खसरा नंबरों 100 वर्ष पुराने धार्मिक पूजा स्थल (भैरवबाबा एवं शक्ति माता का स्थान) पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल एवं गेट का निर्माण कर लिया गया है। आवेदकगण पुरविया समाज, निवासी ग्राम गोंदरमऊ, वार्ड क्र.-01, गांधीनगर, भोपाल का शिकायती आवेदन पत्र विधायक को दिया है। ग्राम गोंदरमऊ स्थित खसरा नंबर 194/1 रकबा 2.147 हेक्टेयर एवं अन्य खसरा नम्बरों पर कुरबाई एजुकेशन सोसायटी भोपाल द्वारा 100 वर्ष पुराने धार्मिक पूजा स्थल जो कि प्राकृतिक रूप से भैरवबाबा एवं शक्ति माता का स्थान है उस पर अवैध कब्जा कर एवं अन्य शासकीय भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा कर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर अवैध गेट लगा दिया गया है। पुरविया समाज द्वारा उक्त भूमि पर 8 अक्टूबर को मातापूजन एवं जागरण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें लगभग 400 लोग परिवार सहित उपस्थित होने की संभावना है। उक्त देवस्थान पर किये गये अतिक्रमण के कारण पुरविया समाज को कार्यक्रम करने में काफी परेशानी होगी एवं कुरबाई एजुकेशन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम वाले दिन व्यवधान, लड़ाई-झगड़ा एवं रूकावट करवाये जाने की आशंका है।आवेदन पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि उल्लेखित तथ्यों की जाँच कर, उक्त भूमि पर कुरबाई एजुकेशन सोसायटी द्वारा किये गये अतिक्रमण को शीघ्र मुक्त कर कार्यवाही की जाए ।