एजुकेशनमध्य प्रदेश
विद्यार्थियों का भाषा के क्षेत्र में कैरियर संबंधी उन्मुखीकरण कर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया
शासकीय सी.एम.राईज उ. मा. विद्यालय निशातपुरा, भोपाल में कॉलेज चलो अभियान


शासकीय सी.एम.राईज उ. मा. विद्यालय निशातपुरा, भोपाल में कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत पी.एम. श्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल से भाषा विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर जे.एन. त्रिपाठी जी (विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग), डॉ. रामकुमार आर्य (सहायक प्राध्यापक संस्कृत) एवं डॉ.रितु वर्मा (सहायक प्राध्यापक संस्कृत )की गरिमामयी में उपस्थिति रही, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों का भाषा के क्षेत्र में कैरियर संबंधी उन्मुखीकरण कर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.सी .जैन एवं उप प्राचार्य श्रीमती सुनीता चोलकर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील कुमार गुप्त द्वारा किया गया।



