एजुकेशनमध्य प्रदेशहेल्थ
करियर कॉलेज में: “स्वच्छता ही सेवा अभियान” की ली गई शपथ

भोपाल।करियर कॉलेज ऑटोनॉमस भोपाल में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाई जाने वाले पखवाड़े में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कॉलेज की एनसीसी, एनएसएस इकाई एवं ग्रीन कलेक्टर इकाई और समस्त विभागों के सहयोग से आयोजित किया गया। 14 सितंबर को कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर एवं अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामूहिक स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया और उन्हें इस अभियान में शत प्रतिशत सहयोग प्रदान करने के लिए कहा 16 सितंबर को कॉलेज प्रांगण में शिक्षक को विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने स्वच्छता शपथ दिलाई गई ,जिसमें लगभग 70 विद्यार्थी एवं 30 प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।