सिंध। प्रेमी से शादी ना होने देने पर एक युवती ने अपने ही 13 परिजनों को जहर देकर मार डाला। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई इस घटना में 3 से 20 साल तक के बच्चे भी शामिल हैं। बीते 19 अगस्त को युवती को छोड़कर उसके पूरे परिवार की मौत हो गई थी। इस मामले में संदेह होने पर जब जांच की गई तो पता चला कि युवती ने ही अपने घरवालों को जहर दिया था।
19 अगस्त को घर में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर के पास हबीबत खान ब्रोही इलाके की है। बताया जा रहा है कि प्रेमी से शादी ना होने देने से नाराज युवती ने रोटी के आटे में जहर मिलाकर सबको खिला दिया। अपने प्रेमी के कहने पर युवती ने यह खौफनाक कांड किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के प्रेम संबंधों का दोनों परिवारों में विरोध था। इसीलिए प्रेमी ने युवती को अपने घरवालों को रास्ते से हटाने के लिए कहा। प्रेमी की बात मानकर युवती ने अपने ही परिवार के छोटे-छोटे बच्चों समेत सभी को जहर देकर मार डाला। आटे में जहर मिलाकर परिवार को खत्म करने वाली युवती और उसके प्रेमी की पहचान शाइस्ता और आमिर बख्श के रूप में हुई है।
Leave a Reply