पर्यूषण पर्व में जप तप संयम की साधना,,,,,,उत्तम आर्जव धर्म की आराधना के साथ मंदिरों में बरसा भक्ति

भानपुर मंदिर में प्रभु पार्श्वनाथ की आराधना
भोपाल आत्म शुद्धि के पर्यूषण पर्व में भगवान जिनेंद्र की अभिषेक पूजा अर्चना के साथ आर्जव धर्म की आराधना हुई श्रद्धालु व्रत उपवास के संकल्प के साथ संयम मय जीवन जी रहे हैं भानपुर जैन मंदिर में मुनि निर्वेग सागर महाराज के सानिध्य में श्रावक संस्कार शिविर में श्रावकों ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक कर आराधना करते हुए श्री पार्श्वनाथ चालीसा के वाचन के साथ परिक्रमा की मुनिश्री ने कहा जीवन में सरलता सौम्यता धारण कर कपट राग द्वेष को दूर करना आर्जव धर्म हे, धर्मात्मा बन पाओ ना बन पाओ साधु बन पाओ ना बन पाओ पर जीवन में सरलता मन में आचरण में शुद्धता सदैव रखना,,, प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया नेम नगर जैन मंदिर करोद में मुनि संस्कार सागर महाराज के सानिध्य में अनुष्ठान हुए, नेहरू नगर में मुनि विनंद सागर अशोका गार्डन में मुनि विनिवेश सागर चौक में आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी दानिश कुंज में आर्यिका विज्ञा श्री माताजी सा संघ के सानिध्य में पूजा अर्चना आर्जव धर्म की आराधना हुई,,, प्रवक्ता अंशुल ने बताया मंगलवार को धूप दशमी पर श्रावक मंदिरों की परिक्रमा करेंगे,,,,, *अंशुल जैन प्रवक्ता,*