खबरमध्य प्रदेश

पीएम मोदी के मन की बात में स्थानीय लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई

प्रधानमंत्री के मन की बात में नवाचार और प्रेरणात्मक मार्गदर्शन प्राप्त होता है - राकेश कुकरेजा

भोपाल। प्रत्येक भारतवासी को अनोखी उर्जा प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 114वें संस्करण को गुरुनानक मण्डल के वार्ड क्रमांक 12 के बूथ क्रमांक 167 पर सुना। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा  प्रधानमंत्री  के मन की बात प्रसारण से नवाचारो के लिए प्रेरणात्मक मार्गदर्शन प्राप्त होता है ।
इस दौरान उन्होंने सदस्यता महाअभियान के तहत स्थानीय जनों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाकर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह देश हर दिन विकास की गति को छू रहा है, उससे देश की आम जनता में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल खड़ा हो रहा है. पार्टी का एक कार्यकर्ता और नेता केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं.
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत , मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा,पार्षद देवेंद्र भार्गव सहित बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button