वैज्ञानिकों के चरित्र कार्निवल ‘ताद्रुष’ में माउंट कार्मेल स्कूल, बाघमुगालिया विजेता बना, कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बी.एच.ई.एल. प्रथम उपविजेता तथा सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय उपविजेता रहा
कार्मेल, रतनपुर में अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताएं आयोजित
भोपाल।सेंट कुरियाकोस एलियास चावरा और सेंट यूफ्रेशिया अंतर-सदनीय प्रतियोगिताएं, ‘तद्रुश’ (वैज्ञानिकों का चरित्र उत्सव), ‘नृत्य यात्रा’ (लोक नृत्य के माध्यम से एक यात्रा) और ‘अपनी कलात्मक प्रतिभा को पुनः स्थापित करें’ (सूचना प्रौद्योगिकी) का आयोजन 31 अगस्त, 2024 को कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रतनपुर द्वारा स्कूल के सभागार में किया गया।भोपाल के दस शीर्ष विद्यालयों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेव. डॉ. सीनियर नोएल, विकार प्रांतीय और माउंट कार्मेल प्रांत, भोपाल के शिक्षा पार्षद थे।विद्यालय की प्रधानाचार्य रेव. सीनियर रोज टॉम द्वारा गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसने प्रतियोगिताओं के लिए माहौल तैयार कर दिया और इस दिन युवा प्रतिभाओं द्वारा वास्तव में अद्भुत, मंत्रमुग्ध करने वाला और ऊर्जावान प्रदर्शन देखने को मिला।वैज्ञानिकों के चरित्र कार्निवल ‘ताद्रुष’ में माउंट कार्मेल स्कूल, बाघमुगालिया विजेता बना, कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बी.एच.ई.एल. प्रथम उपविजेता तथा सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय उपविजेता रहा।नृत्य यात्रा’ लोक नृत्य प्रतियोगिता में माउंट कार्मेल स्कूल, बाघमुगालिया विजेता बना, जबकि सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम उपविजेता तथा सेंट राफेल को-एड स्कूल द्वितीय उपविजेता रहा।रीबूट योर आर्टिस्टिक प्रोडिजी’ में प्रथम पुरस्कार कैंपियन स्कूल, द्वितीय पुरस्कार सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसेफ्स को-एड स्कूल ने जीता। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी माउंट कार्मेल स्कूल, बाघमुगालिया ने जीती। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों तथा उत्साह के लिए प्रमाण-पत्र दिए गए।
डॉ. सी