राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में पाइप बैंड बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल जबलपुर एवं बालक वर्ग में गवर्नमेंट मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर प्रथम रहे
भोपाल। राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन आज अशासकीय
कैपियन स्कूल भोपाल में किया गया, स्कूल शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के स्कूली विद्यार्थी सहभागिता करते हैं प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड कैटेगरी में आयोजित की जाती है। राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के नौ संभाग के 19 टीमों ने सहभागिता की कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता मैडम ने किया स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, स्कूली विद्यार्थियों ने आकर्षक वेशभूषा में अलग-अलग फॉर्मेशन में देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दें।
दिनभर प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया पाइप बैंड बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल जबलपुर की टीम प्रथम रही द्वितीय स्थान पर मॉडल स्कूल ट नगर भोपाल की टीम रही बालक वर्ग में पाइप बैंड कैटेगरी में गवर्नमेंट मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर के बॉयज प्रथम स्थान पर रहे द्वितीय स्थान पर पीएम श्री विद्यालय केंद्रीय विद्यालय जबलपुर की टीम रह
इसी प्रकार दूसरी कैटेगरी ब्रास बैंड में बालिका वर्ग में भोपाल के अशासकीय सेंट जोसेफ ईदगाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर सेंड जो सब कॉन्वेंट इटारसी नर्मदा पुरम रहे एवं तृतीय स्थान दीपक मेमोरियल एकेडमी सागर की बालिकाएं रहे ब्रास बैंड कैटेगरी में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंड जो सब कॉन्वेंट स्कूल इटारसी नर्मदा पुरम रहे सेकंड पोजीशन दीपक मेमोरियल एकेडमी सागर की एवं थर्ड पोजिशन नेहरू मोंटेसरी स्कूल बुरहानपुर जिला इंदौर रहे इस वर्ष पश्चिम क्षेत्र की जॉन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 से 25 नवंबर के मध्य होगा इसमें पश्चिम भारत के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात दादरा नगर हवेली गोवा त्यागीराज सहभागिता करेंगे जॉन स्तरीय कंपटीशन की विजेता जनवरी 2025 में नई दिल्ली में आयोजित नेशनल लेवल के बंद कंपटीशन में पार्टिसिपेट करेंगे। महापौर मालती राय ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगामी जून स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी दलों को बहुत-बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना संदेश दिया इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण D S कुशवाहा ,संयुक्त संचालक हरिनारायण नेमा एवं भोपाल संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अरविंद चौरगड़े
जी उपस्थित थे।