खबरमध्य प्रदेश
वेयर हाऊसिंग करपोरेशन के कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 मे उपार्जित गेहूं के भंडारण में सहभागिता के लिए प्रोत्साहन राशि का होगा भुगतान
भोपाल। निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई ,अरुण वर्मा और शकील अकबर ने बताया कि खाद्य मंत्री को वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा सफलता पूर्वक उपार्जन भंडारण के लिए प्रोत्साहन राशि भुगतान करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था खाद्य मंत्री की अध्यक्षता मे बैठक बुलाकर वर्ष 2024-25 में उपार्जन भंडारण में सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए एक माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया है जिसकी वजह से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है । निगम मंडल कर्मचारी नेता अरुण वर्मा, अनिल बाजपेई , और शकील अकबर ने कर्मचारियों को बधाई दी है। कर्मचारियों द्वारा खाद्य मंत्री एवं कर्मचारी नेताओं का आभार व्यक्त किया गया। आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य और प्रबंध संचालक महोदय उपस्थित थे।