
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड की हालत खराब हो गई है। मैच में टॉस हारने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल परचेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैसे तो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह जरुरत पड़ने पर पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसा ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच भी किया, लेकिन जैमी स्मिथ ने अभिषेक शर्मा को हल्के में लेने की भूल कर दी। अभिषेक शर्मा जैसे ही गेंदबाजी के लिए जैमी स्मिथ ने उन्हें पहले सिक्स और फिर फोर लगा दिया। बैक टू बैक बाउंड्री के बाद अभिषेक ने अपनी तीसरी गेंद पर ऐसा कमाल किया कि स्मिथ को वापस जाना पड़ गया।
दरअसल जैमी स्मिथ ने लगातार दो बाउंड्री लगाने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई। अभिषेक शर्मा ने अपनी तीसरी गेंद पर जैमी को चकमा देते हुए तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कर दिया। इस तरह अभिषेक ने जैमी से अपना बदला पूरा कर लिया।सिर्फ अभिषेक शर्मा ही नहीं, टीम इंडिया के बाकी के स्पिनर भी अपनी फिरकी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब नचाया। यही कारण है कि इंग्लैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई। इस तरह टीम इंडिया को मैच में जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला हैगेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिए। सिर्फ रवि बिश्नोई को पारी में सफलता नहीं मिल पाई। वहीं इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर कप्तान जोस बटलर ने अपना दम दिखाया और 46 रनों की पारी खेली।