गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

भोपाल,15 अगस्त 2025, शुक्रवार को गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े देशभक्ति उत्साह, जोश और उमंग के साथ मनाया गया। संपूर्ण विद्यालय परिसर तिरंगे रंगों से सुसज्जित था, जो स्वतंत्रता की भावना को जीवंत कर रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनबीर सिंह, निदेशक, हाई-टेक आई केयर एंड लेज़र सेंटर, भोपाल थे। विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि, गुरु नानक एजुकेशन सोसायटी, पिपलानी, भोपाल के प्रबंधक मंडल के सदस्य, प्रधानाचार्य डॉ. नेहा गुप्ता, उप-प्रधानाचार्य सुश्री प्रीति बोडखे, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान गूँजा, जिससे वातावरण में गौरव और एकता का संचार हुआ। अतिथियों के औपचारिक स्वागत के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ। दर्शकों ने अनुशासन और स्वास्थ्य का परिचय देते हुए शानदार पी.टी. प्रदर्शन एवं योगा प्रदर्शन देखा। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी एवं मिडिल सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान और रंग-बिरंगे नृत्य मनमोहक रहे। वहीं, एक सामूहिक गीत और विद्यार्थियों के प्रेरणादायक भाषण ने सभी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।
अपने संबोधन में डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि हमें गरीबी और निरक्षरता से सच्ची स्वतंत्रता प्राप्त करनी होगी, क्योंकि राष्ट्र की प्रगति तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक सशक्त और शिक्षित हो।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया और औपचारिक आभार प्रदर्शन भी शिक्षकों द्वारा किया गया। समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिससे सभी के मन में देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना और गहरी हो गई।