खेल

भारत को मिला 209 रन का लक्ष्य, सेंटनर ने खेली कप्तानी पारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच है. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. कप्तान ने टीम में कुछ बदलाव किए. अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह युवा हर्षित राणा को मौका दिया गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. कप्तान मिचेल सेंटनर ने 47 रन की पारी खेली.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज का दिन बेहद खास था. यह इस मैदान पर भारत का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस मौके को यादगार बनाएगी, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर रन बनाए. माना जा रहा था कि रायपुर की बाउंड्री काफी बड़ी है, इसलिए यहां छक्के मारना आसान नहीं होगा. लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने इन दावों को गलत साबित करते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

अर्शदीप और हर्षित की महंगी शुरुआत 

मैच की शुरुआत भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. अर्शदीप सिंह, जिनसे शुरुआती विकेट की उम्मीद थी, उनकी जमकर धुनाई हुई. डेवन कॉन्वे ने पहले ही ओवर में उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कॉन्वे ने तीन चौके और एक छक्का जड़कर ओवर में 18 रन बटोरे. इसके बाद दूसरे छोर से टिम साइफर्ट ने भी हाथ खोले. हालांकि, हार्दिक पंड्या ने अपना ओवर किफायती निकाला और सिर्फ 7 रन दिए. लेकिन अर्शदीप का दूसरा ओवर फिर महंगा साबित हुआ. साइफर्ट ने लगातार चार चौके जड़कर अर्शदीप को बैकफुट पर धकेल दिया. अर्शदीप ने अपने शुरुआती 2 ओवर में ही 36 रन लुटा दिए थे, जिससे भारत पर दबाव बन गया.

हर्षित राणा और वरुण ने कराई वापसी 

जब भारतीय गेंदबाज लाचार दिख रहे थे, तब डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अपनी स्लोअर गेंद के जाल में डेवन कॉन्वे को फंसाया और हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया. इसके तुरंत बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने खतरनाक दिख रहे टिम साइफर्ट (24 रन) को आउट किया, जिनका कैच ईशान किशन ने लपका. हालांकि, पावरप्ले खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 64 रन बना लिए थे, जो एक तेज शुरुआत थी. हर्षित राणा अपने दूसरे स्पेल में थोड़े महंगे जरूर रहे और छठे ओवर में 19 रन दिए, जिसमें रचिन रवींद्र ने दो बड़े छक्के लगाए.

कुलदीप यादव ने दिखाया अनुभव 

बीच के ओवरों में जब रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स तेजी से रन बना रहे थे, तब कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया. ग्लेन फिलिप्स 19 रन बनाकर खतरनाक हो रहे थे, तभी कुलदीप ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कीवी टीम 10 ओवर में 111 रन बना चुकी थी. डैरेल मिचेल ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन शिवम दुबे ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. मिचेल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में हार्दिक को कैच दे बैठे. इसके बाद कुलदीप यादव ने मैच का सबसे बड़ा विकेट लिया. उन्होंने 44 रन पर खेल रहे सेट बल्लेबाज रचिन रवींद्र को अर्शदीप के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी राहत दी. कुलदीप भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए.

सेंटनर की कप्तानी पारी 

अंत के ओवरों में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने हर्षित राणा के तीसरे ओवर में 17 रन बटोरे, जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल थे. हर्षित राणा अपने 3 ओवर में 35 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए. 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने भी 13 रन दिए. सेंटनर ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 208 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. अब भारत को यह ऐतिहासिक मैच जीतने के लिए 209 रन बनाने होंगे, जो इस बड़े मैदान पर आसान नहीं होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button