खबरखेलदेश

बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत 244 रन से आगे

इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट, सिराज को 6 विकेट

बर्मिंघम: एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड मिली है। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 158 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। टीम के पास कुल बढ़त 244 रनों की हो चुकी है। दूसरी पारी में भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई।दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रन से करने वाली इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट 84 रन पर गंवा दिए थे। उस समय इंग्लैंड पर फॉलोऑन बचाने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, इसके बाद छठे विकेट के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 303 रन की साझेदारी कर स्कोर को 387 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर 158 रन की पारी खेल ब्रूक आउट हुए। 234 गेंद की पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और एक छक्का लगाया। ब्रूक का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के अगले चार विकेट मात्र 20 रन के अंदर गिर गए। इंग्लैंड की पारी 407 रन पर सिमट गई। स्मिथ 207 गेंद में 21 चौके और चार छक्के की मदद से 184 रन बनाकर नाबाद रहे।हैरी ब्रूक और स्मिथ के बीच 303 रन की साझेदारी को आकाश दीप ने ब्रूक को बोल्ड करते तोड़ा। इसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स को भी 5 रन पर करुण नायर के हाथों कैच कराया। बाद के तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके। मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर चार विकेट लिए। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बड़ी बढ़त मिली है। अगर भारतीय टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करती है और इंग्लैंड को जीत के लिए 450 के आस-पास का लक्ष्य देती है, तो यह मैच रोमांचक हो सकता है। टेस्ट मैच में अभी दो दिन और बचे हुए हैं। भारत ने शुभमन गिल के 287, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की मदद से पहली पारी में 587 रन बनाए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button