भारत ने कहा कि हमने कनाडा से कहा- लॉरेंस की गैंग पकड़ें लेकिन वहां कोई ऐक्शन नहीं हुआ
नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जवाब दिया। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों में गहरे संबंध हैं और मौजूदा विवाद ट्रुडो सरकार के निराधार आरोपों से पैदा हुआ है। जो भी गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कनाडा ने कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने कई आरोपियों को भारत डिपोर्ट करने के लिए 26 अनुरोध कनाडा को भेजे। इनमें से कई तो पिछले दशक या उससे ज्यादा समय से पेंडिंग हैं। हमने लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंग के सदस्यों को लेकर कनाडा से जानकारी साझा की। उन्हें गिरफ्तार करने या कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस पर पर कनाडा ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, यह बहुत गंभीर है।
झूठे आरोप भारत को अस्वीकार
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के में राजनयिकों के नाम पर भारत ने कहा कि झूठे आरोपों को हम अस्वीकार करते हैं। कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने खुद माना है कि भारत के खिलाफ आरोपों का उनके पास सबूत नहीं है। हमारा पक्ष एकदम साफ है कि पिछले साल सितंबर से ही कनाडा सरकार ने कोई जानकारी हमारे साथ साझा नहीं की है। हमें भरोसा नहीं है कि कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी इसलिए हमने उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया था।