खेल

14 साल बाद भारत की ODI विश्वकप जीत, स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम; छलके खुशी के आंसू

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रशंसकों ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर महिला टीम का अभिवादन किया और जश्न मनाया। जीत के भावुक पलों को अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साझा किया है।

भारतीय महिला टीम की खिताबी जीत की खुशी में सराबोर नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम रविवार को इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। खिलाड़ियों के चेहरों की मुस्कान और आंखों के आंसुओं ने दर्शकों की देशभक्ति में चार चांद लगा दिए। भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रशंसकों ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर महिला टीम का अभिवादन किया और जश्न मनाया। जीत के भावुक पलों को अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साझा किया है।

14 साल का सूखा खत्म
भारत 14 साल बाद आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा। इससे पहले पुरुष टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2011 में ट्रॉफी उठाई थी। इसके बाद रविवार को महिला टीम ने वनडे विश्व कप के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया। वहीं, 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।

ICC Women World Cup 2025 Win Moment Team India Lifts Trophy After 14 Years Stadium Echoes with Vande Mataram

जीत के जश्न में शामिल हुईं झूलन, मिताली और अंजुम
भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन, मिताली और अंजुम अपने करियर में विश्व कप की ट्रॉफी उठाने से चूक गई थीं, लेकिन दो नवंबर 2025 को जब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा गया तो ये तीनों ही खिलाड़ियों के लिए भी यह सपने पूरे होने जैसा था। फाइनल के बाद जब भारत को ट्रॉफी सौंपी गई तो खिलाड़ियों ने मैदान का लैप ऑफ ऑनर लगाया। इसी दौरान वे कमेंट्री कर रहीं तीन दिग्गजों झूलन, मिताली और अंजुम से मिलीं। भारतीय खिलाड़ियों ने इस जीत के जश्न में इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया और इन्हें ट्रॉफी थमाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button