खबरमध्य प्रदेश

भारत की संस्कृति गुरु परंपरा में ही संन्निहित है- डॉ छत्रवीर सिंह राठौर

भोपाल।  17 जुलाई को भारत सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोपाल में भारत की गौरवशाली संस्कृति परंपरा पर आधारित गुरु वंदना कार्यक्रम द्वीप प्रज्ज्वलन कर संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ छात्रवीर सिंह राठौर ने अपने सार गर्भित उद्बोधन में कहा कि भारत देश की संस्कृति गुरु परंपरा पर आधारित है ।यहां कि शिक्षा नैतिक मूल्य आधारित रीतियां और परंपराओं ने मानव मात्र के कल्याण को ध्यान में रखकर कार्य किए जाते थे । नोबल पुरुस्कार से सम्मानित डॉ सीवी रमन , के कार्य निष्ठा, आचार्य चाणाक्य के कार्य व महर्षि वेद व्यास पर आधारित कार्यों को अपना करही भारत को विश्व मे प्रतिष्ठित किया जा सकता है। अपने उद्बोधन के डॉ राठौर ने भारतीय चिन्तक, मनीषी वैधानिक काका कालेरकर के संस्मरण सुनाकर छात्रो व उपस्थित जनो को प्रेरणा दी और कहा किहमारे देश की परंपरा सर्वे भवंतु सुखिन की रही है । जिसे आज के समय में चरितार्थ करने की आवश्यकता है । इस कार्य को पूर्ण करने के लिए आज के नौनिहालों को गौरवशाली भारत की संस्कृति से अवगत कराने की आवश्यकता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक डॉ रामकिशोर यादव ,विकास चौहान (संभागीय अध्यक्ष शिक्षक संघ )देवी दयाल भारती (संगठन मंत्री शिक्षक संघ )ने भी अपने उद्बोधन में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अमृतराज झरिया ने की ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रवीना सिंह व मो इंजमाम ने किया । जिस से कार्यक्रम गरिमामय रहा । कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों का संस्था प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम के संयोजक हीरानंद नरवरिया थे । गरिमामय गुरु वंदन कार्यक्रम विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं स्थानीय स्थानीय शिक्षक शिक्षिकाएं व कई अतिथि ऑडिटोरियम में उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button