इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन (INBEF), आल इंडिया सेंट्रल बैंक एम्प्लाइज कांग्रेस (AICBEC) एवं राष्ट्रीय सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (RCBOC) का त्रैवार्षिक संयुक्त महाअधिवेशन इंदौर में संपन्न
इंदौर। मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक एम्प्लाइज असोसिएशन (MPCBEA) के तत्वावधान में इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन (INBEF), आल इंडिया सेंट्रल बैंक एम्प्लाइज कांग्रेस (AICBEC) एवं राष्ट्रीय सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (RCBOC) का त्रैवार्षिक संयुक्त महाअधिवेशन इंदौर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उदघाटन इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. आर सी खुंटिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि INTUC की केंद्रीय समिति के वरिष्ठ सचिव श्री श्याम सुंदर यादव, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंदौर के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री प्रबोध कुमार जैन एवं मुंबई उच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रभाकर मारपकवार रहे। इसके आलावा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न पदाधिकारी जिनमे श्री ओ पी शर्मा, श्री ईश्वर पुत्रन एवं श्री सुरेश बानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ खुंटिया ने कहा, “वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंकिंग सेक्टर में आपेक्षित भर्तियां ना होने के कारण बैंक कर्मचारी अत्यंत तनाव में कार्य कर रहा है। बैंक में नविन भर्तीयों की अत्यंत आवश्यकता है।” इस अवसर पर संगठन के महासचिव श्री मिनेश कसेरा ने बताया, इस कांफ्रेंस में देश के विभिन्न प्रांतों से विभिन्न बैंकों के 200 से अधिक पदाधिकारी इस महा अधिवेशन में सम्मिलित हुए है। इस संगठन के 65 वर्षों के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अधिवेशन हुआ है।