देशबिज़नेसविदेश

भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर P&G के CEO बने

टाइड डिटर्जेंट और हेड एंड शोल्डर शैम्पू जैसे घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर को CEO बनाने की घोषणा की है। यह बदलाव 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। शैलेश वर्तमान में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं। वे मौजूदा CEO जॉन मोलर की जगह लेंगे। जॉन मोलर पिछले चार साल से कंपनी की कमान संभाल रहे हैं। मोलर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। उनकी नियुक्ति ने भारतीय मूल के उन सीईओ की सूची में एक और नाम जोड़ा है, जिसमें सुंदर पिचाई (गूगल), सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट), और अरविंद कृष्णा (IBM) जैसे नाम शामिल हैं।शैलेश जेजुरिकर 58 साल के हैं। मुंबई में जन्मे और हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने वाले जेजुरिकर ने मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

उन्होंने IIM लखनऊ से MBA की डिग्री हासिल की। दिलचस्प बात यह है कि उनकी स्कूल की पढ़ाई के दौरान उनकी क्लास में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भी थे।शेलेश ने 1989 में भारत में ही P&G में एक असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। 36 साल के करियर में अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं.शेलेश ने कंपनी के फैब्रिक एंड होम केयर सेक्टर को 2019 से 2021 तक लीड किया। ये टाइड, एरियल, हेंड एंड शोल्डर जैसे बड़े ब्रांड्स का हिस्सा है। यह P&G की सबसे बड़ी बिजनेस यूनिट है। ये कंपनी की कुल बिक्री और मुनाफे का करीब एक-तिहाई हिस्सा है।हेल्थ एंड ब्यूटी केयर और P&G प्रोफेशनल जैसे डिवीजनों में भी काम किया है। 2021 में उन्हें कंपनी का COO बनाया गया, जो किसी भारतीय के लिए इस कंपनी में पहली बार था।

मौजूदा CEO 61 साल के हुए, इसलिए नए को सौंपी जिम्मेदारी

P&G के मौजूदा सीईओ जॉन मोलर 61 साल के हो गए हैं। ऐसे में कंपनी ने यह तय किया कि अब बागडोर किसी नए और अनुभवी व्यक्ति को सौंपी जाए। मोलर ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। शैलेश का चयन हमारी रणनीति को और मजबूत करेगा।”P&G के बोर्ड के लीड डायरेक्टर जो जिमेनेज ने कहा, “शैलेश ने P&G की लीडरशिप टीम में कई अहम योगदान दिए हैं। उन्होंने फैब्रिक केयर, होम केयर मार्केट्स में शानदार नतीजे दिए हैं। वह एक बेहतरीन लीडर हैं और हमें यकीन है कि वह कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button