खबरबिज़नेस

भारत का सबसे मीठा महोत्सव लौटा: मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल 2025 के तीसरा संस्करण का नई दिल्ली में हुआ भव्य उद्घाटन

भारत का सबसे मीठा महोत्सव लौटा: मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल 2025 के तीसरा संस्करण का नई दिल्ली में हुआ भव्य उद्घाटन
• आज दिल्ली की हवाओं में मेघालय की महक महसूस की जा रही है: केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
• रिलायंस फ्रेश, अमेजन करिगर और ब्लू टोकाई के साथ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर
• माननीय मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के संगमा ने कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों का किया प्रदर्शन; केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेघालय के वैल्यू चेन मॉडल की सराहना की
• दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में यह उत्सव 3 अगस्त 2025 तक पूरे जोश और उल्लास के साथ आम जनता के लिए खुला है।
नई दिल्ली, 1 अगस्त, 2025: मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल, 2025, अपने तीसरे संस्करण के साथ आज दिल्ली हाट, नई दिल्ली में एक बार फिर लौटा। यह पर्व न केवल मेघालय की कृषि सफलता का उत्सव है, बल्कि भारत के किसानों के उज्ज्वल भविष्य की झलक भी है।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया, जिनके साथ मेघालय के मुख्यमंत्री माननीय श्री कॉनराड के संगमा, तथा भारत सरकार और मेघालय सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “आज दिल्ली की हवाओं में मेघालय की महक महसूस की जा रही है। यहां की फिजाएं आज मेघालय के अनानास से सराबोर हैं। मुझे पहले से पता था कि मेघालय में बहुत अच्छा अनानास होता है, लेकिन जब आज मैंने खाया, तो खाता ही रह गया। ऐसा रस और ऐसी मिठास मैंने किसी अनानास में नहीं देखी। यह सिर्फ रस नहीं है, यह मेघालय की माटी की मिठास है- यह मेघालय का प्रेम है पूरे हिंदुस्तान के लिए।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर दुनिया में कहीं स्वर्ग है, तो वह मेघालय में है। यहां के उत्पाद लगभग जैविक हैं और आपने जो मार्केटिंग और वैल्यू एडिशन के प्रयास किए हैं, उससे तीसरे साल में यह साबित हुआ है कि मेघालय के उत्पाद अद्भुत हैं। कटहल, फल, कॉफी, पाइनएप्पल, मशरूम – सब कुछ शानदार है।”
“मैं भारत सरकार की ओर से यह भरोसा देता हूं कि जब भी मेघालय से आवाज़ आएगी, भारत सरकार और कृषि मंत्रालय हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।” श्री चौहान ने दिल्लीवासियों से भी आग्रह किया कि वे इस उत्सव में जरूर आएं और “मेघालय के दिल और धड़कन को इस अनानास के ज़रिए महसूस करें।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के संगमा ने मेघालय की कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया, “हमारा राज्य हर वर्ष लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन अनानास का उत्पादन करता है, जिसमें से अधिकांश नॉर्थ ईस्ट में ही बिकता है। पिछले कुछ वर्षों में हमने विभिन्न ब्लॉकों में प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित की हैं, ताकि केवल अनानास ही नहीं बल्कि हल्दी, काली मिर्च जैसे उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और पैकेजिंग मानकों के अनुसार मूल्य संवर्धन किया जा सके। हमारा लक्ष्य 55 ब्लॉकों में प्रमुख वैल्यू चेन के अनुसार ऐसी 40 यूनिट्स स्थापित करना है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आज हमने जो एमओयू अमेजन, रिलायंस फ्रेश और ब्लू टोकाई जैसे निजी भागीदारों के साथ किए हैं, वे हमें लॉजिस्टिक्स सहयोग देंगे और हमारे उत्पादों को देशभर में पहुंचाएंगे। यह पहल केवल मेघालय तक सीमित नहीं है; हम नॉर्थ ईस्ट के सभी ताज़ा उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुंचाना चाहते हैं।”
पिछले तीन वर्षों में, मेघालय सरकार ने 27 कोल्ड स्टोरेज, 8 प्रोसेसिंग हब और मोबाईल/रिफ्रिजेरेटेड लॉजिस्टिक्स यूनिट्स में निवेश किया है। वर्ष 2024 में ही 682 मीट्रिक टन से अधिक प्रोसेस्ड पाइनएप्पल यूरोपियन यूनियन, खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया को निर्यात किया गया।
इस वर्ष के उत्सव में मेघालय के सहकारी समूहों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की क्यूरेटेड स्टॉल्स, लाइव टेस्टिंग, वैल्यू-एडेड उत्पाद, बी2बी नेटवर्किंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। प्रमुख रूप से, चीफ़ मिनिस्टर – मेघालय ग्रासरूट म्यूज़िक प्रोजेक्ट (CM-MGMP) से जुड़े कलाकार दिल्ली हाट और इंडिया गेट पर तीनों दिनों में प्रस्तुति देंगे।
यह उत्सव कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मेघालय सरकार द्वारा FOCUS कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया है और यह अब प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, किसानों को सशक्त करने और पूर्वोत्तर भारत को कृषि-आर्थिक मानचित्र पर स्थान देने का एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है।
मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल 2025 दिल्ली हाट, आईएनए में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8:45 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। प्रवेश निशुल्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button