उद्योग और श्रम देश की अर्थव्यवस्था का आधार है दोनों में समन्वय जरूरी – प्रहलाद पटेल

भोपाल।मध्य प्रदेश लघु उद्योग संघ की 64 वी वार्षिक आम सभा अरेरा क्लब सभागार में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल और विशेष अतिथि शशांक भार्गव पूर्व विधायक थे।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वार्षिक आम सभा में महासचिव सुनील भार्गव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी वर्षों की होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी कहा कि सुष्म और लघु उद्योग मध्यप्रदेश में सर्वाधिक है उन्हे श्रम कानूनों से छूट दी जाए तो राज्य की अर्थ व्यवस्था ओर सुदृढ हो सकती हैं
दूसरे सत्र मे श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल का स्वागत करते हुवे मध्यप्रदेश लघु संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार जैन ने कहा कि न्यूनतम वेतन के निर्धारण की समिक्षा होना चाहिए सुष्म और लघु उद्योग के संदर्भ में देखा जाना चाहिए
श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्मारिका का विमोचन करने के पश्चात् अपने उद्धबोधन में कहा की श्रमिक और उद्योग राष्ट्र की अर्थव्यवस्था का आधार है श्रमिक और मालिको की विमर्श कर समस्याओं का समाधान करना चहिए कार्य के दौरान कार्य करते समय श्रमिक मोबाइल अथवा
धूम्रपान ना करे अनुशासन जो इस पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए हड़ताल ना तो श्रमिक के हित में हे ना मालिको के हित में श्रम मंत्री ने प्रदेश से आए प्रतिनिधियों के सवालों के भी उत्तर दिए उन्होंने प्रश्न के उत्तर मे कहां की शुष्म एवम लगा उद्योग के 6 विभागो के पंजीकरण को एकल खिड़की के माध्यम से पंजीकरण पर विचार किया जाएगा फायर सेफ्टी की समस्या ओर गुणवत्ता और उत्पादकता के स्तर को सुधारने पर भी क़दम उठाए जायेंगे
कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार मिश्र और आभार प्रदर्शन सुनिल भार्गव ने किया इस वार्षिक आम सभा में प्रदेश भर से 50 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।