अंतर्ध्यान ही चिरस्थाई विश्व एकता और विश्वास का जनक : बी के अवधेश
ब्रह्मा कुमारीज़ कोलार का सोलहवां वार्षिकोत्सव, भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी अवधेश का अमृत महोत्सव एवं ब्रह्मा कुमारीज़ की वार्षिक थीम विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान का क्षेत्रीय शुभारंभ


जब हम यथार्थ मैं कौन, मेरा कौन को पहचान कर जीवन व्यवहार के हर पहलू में इस सत्य का ध्यान रखते हैं तब विश्व एकता एवं परस्पर विश्वास के लिए किसी भी बाह्य कृत्रिम प्रयास की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि यह हमारा सहज और स्वाभाविक जीवन ही बन जाता है। इस यथार्थ दृष्टिकोण के साथ जीना ही सच्ची आध्यात्मिक साधना है , जिसके लिए किसी बाह्य एकांत की आवश्यकता नहीं होती है, अपितु मन वचन और कर्म में इसी एक दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है।भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी अवधेश जी ने उक्त आशीर्वचन कोलार सेवाकेंद्र के सोलहवें वार्षिकोत्सव में रखे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे 60 वर्षीय आध्यात्मिक जीवन का निचोड़ है कि सच्ची सुख शांति अध्यात्म में ही निहित है, इसलिए अध्यात्म को कठिन या गैर जरूरी समझना एक ऐसी भूल है, जिसके कारण आज हमारा जीवन अनेक समस्याओं से जूझ रहा है।
ब्रह्मा कुमारी अवधेश जी की 75 वीं वर्षगांठ पर कोलार सेवाकेंद्र प्रभारी बी के किरण ने उन्हें सम्मान सुमन स्वरूप भावांजलि भेंट करते हुए कहा कि आपने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से उमंग उत्साह, हिम्मत और यथार्थ नारी शक्ति एवं संगठन के लिये प्रेरणा की प्रतिमूर्ति बन सच्चे अर्थों में शिवशक्ति को परिभाषित किया है। इस निमित्त केक भी काटा गया। नन्हे बाल कलाकारों द्वारा अमृत महोत्सव को समर्पित नृत्य प्रस्तुत किए गए। आध्यात्मिक रंग में रंगे प्रेरक गीत भी ब्रह्मा कुमारी के भाई बहनों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर कोलार सेवाकेंद्र द्वारा समाज के सभी वर्गों की 16 सालों में की गई विभिन्न आध्यात्मिक सेवाओं का वीडियो प्रेजेंटेशन दिया गया।
सेशन जज निकिता पवार, ब्रिगेडियर अवधेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुनीता लाल, मध्य प्रदेश टी बी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल सचदेव, डॉ मंडलोई, डॉ स्वर्णा दास, डॉ बबीता दास, सिंगापुर सिटी के प्रेसिडेंट प्रदीप रघुवंशी, 75 वर्षीय भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी अवधेश, कोलार सेवा केंद्र प्रभारी बी के किरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर ब्रह्मा कुमारीज़ के वार्षिक विषय विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान का क्षेत्रीय शुभारंभ किया।
उक्त मंचासीन अतिथियों ने ब्रह्मा कुमारीज़ की शिक्षाओं से जीवन में मिले लाभों का अनुभव सुनाते हुए सभी को इन ध्यान परक आध्यात्मिक शिक्षाओं से लाभांवित होने का आव्हान किया एवं ब्रह्मा कुमारीज़ कोलार द्वारा सेवाओं को दिन दूनी रात चौगुनी गति से अग्रसर होने की शुभ कामना दी।
500 से ज्यादा लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।
				

