खबरमध्य प्रदेश
इनर व्हील क्लब ऑफ भोपाल राइस वा “पहल “द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया

भोपाल। खानू गांव में शनिवार को नेत्र शिविर का आयोजन हुआ और फ्री चश्में वितरित किये गए। शिविर में लगभग 217 नेत्र रोगियों का उपचार किया गया और 176 रोगियों को मुफ्त चश्मे वितरित किये गए। शिविर का आयोजन कुशा भाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज एवं अस्पताल के सहयोग से हुआ। भोपाल की प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ डॉली चन्द्रा और उन की टीम ने इस शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं दीं। कुशा भाऊ ठाकरे अस्पताल के दुआरा औषधियों का वितरण किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ़ भोपाल राइस की अध्यक्ष श्रीमती रुखसाना मोहसिन के दुवारा आभार प्रकट किया वा “पहल “की चेयरमैन श्रीमती रुबीना ख़ान ने रोगियों को नेत्र रोग की रोकथाम हेतु प्रेरित किया! सहजना ख़ान ने नेत्र शिवर के लिए “बागों बहार “ हाल व व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गईं।