खबरमध्य प्रदेश

राज्‍य निर्वाचन आयोग का अभिनव प्रयास , पेपरलेस इलेक्‍शन इस बार- सारिका

ईबुकलेट में होगी सारी चुनावी जानकारी , पेपरलेस इलेक्‍शन की आई बारी - सारिका

राज्‍य निर्वाचन आयोग का नया कदम , कागजी कार्यवाही से मुक्‍त स्‍थानीय निर्वाचन – सारिका

मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी स्‍थानीय निर्वाचन में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मेनेजमेंट सिस्‍टम से पेपरलेस इलेक्‍शन कराने की प्रक्रिया चल रही है । आम लोगों तथा कर्मचारियों को इस नई प्रकिंया के फायदे बताने ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका घारू ने जागरूकता वीडियो तैयार किया है । सारिका घारू ने आज इसे राज्‍य निर्वाचन आयोग के डिप्‍टी सेक्रेटरी डॉ़ सुतेश शाक्‍य को भेंट किया । इस अवसर पर आयोग के श्री सतीश व्‍यास भी उपस्थित थे ।

सारिका ने बताया कि मध्‍यप्रदेश के विभिन्‍न स्‍थानों पर पहुंचकर पेपरलेस बूथ के लाभ बता रही हैं । ये गतिवि‍धियां आयोग के कमिश्‍नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन तथा सचिव श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में कर रही हैं ।

सारिका ने बताया कि पेपरलेस इलेक्‍शन में कागजी कार्यवाही के स्‍थान पर डिजिटल टूल्‍स की मदद से जानकारी प्राप्‍त की जायेगी । इसमें कम मतदान कर्मियों की जरूरत होगी , समय भी कम लगेगा तथा मानवीय त्रुटि की संभावना कम होगी । इस नई प्रणाली में रियलटाईम वोटर टर्नआउट, इलेक्‍ट्रानिक वोटर आइडेंटिफिकेशन और ऑटोमेटेड डाटा शेयरिंग से पारदर्शिता बढ़ेगी ।

वर्तमान में होने वाले पंचायत उपचुनावों में इसे अपनाया जा रहा है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button