बच्चों की शिक्षा पर जोर दें आदिवासी समाज के लोग – डॉक्टर राजेश गौड़
विश्व के देशजजनों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मौके पर राजधानी स्थित मानस भवन में विश्व के देशजजनों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। विभिन्न जिलों से डीजे और बैंड बाजों के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गईं। साथ ही समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्ति किए। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्योपुर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दतिया में डीन के पद पर सेवा दे चुके और वर्तमान में पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में डीन एमबीबीएस एमडी डॉक्टर राजेश गौड़ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए, इससे समाज के लोगों से मेल मिला होता है। साथ ही हम अपनी और समाज की बात रख पाते हैं।
डॉक्टर गौड़ ने कहा कि दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समाज के बच्चों के लिए आज ही उचित शिक्षा की व्यवस्था नहीं है आदिवासी समाज के लोगों को बच्चों की शिक्षा पर जोर देना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ पाएगा।