हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन और लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा। शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भारतीय शेयर बाजार में पूरे दिन भारी उठापटक देखने को मिली। सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन में सेंसेक्स 870 और निफ्टी में 235 अंकों की तेजी आ गई। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 808 अंकों की गिरावट के साथ 81,688 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 25049 अंकों पर क्लोज हुआ। इस हफ्ते बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 17 लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है।
निवेशकों के ₹4.18 लाख करोड़ डूबे
बाजार में बिकवाली के चलते आज भी निवेशकों को भारी नुकसान का सामना कपना पड़ा है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 460.89 लाख करोड़ रुपए पर गिरकर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 465.07 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुआ था यानि आज के सेशन में निवेशकों को 4.18 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं इस पूरे हफ्ते BSE कंपनियों का मार्केट कैप करीब 17.03 लाख करोड़ घटा है।