आमंत्रण-पत्र और पीले चावल के साथ घर-घर जाकर दिया जा रहा है।श्रीमद्भागवत कथा का न्यौता. (श्री गणेश एवं श्री हनुमान जी को दिया पीले चावल का न्यौता)

मां शीतला माता का मंदिर, जनता नगर भोपाल में 7अप्रैल से 13अप्रेल 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा कथा पं०सुशील महाराज द्वारा सुनाई जायेगी।श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है ।
इसी कड़ी में आज दिनांक 11-3-2025 को मां शीतला माता के मंदिर पर आयोजक श्री संन्तोष जैन द्वारा आमंत्रण पत्र के साथ पिले चावल लगाकर श्री गणेश जी एवं श्री हनुमान जी को आमंत्रण पत्र भेंट किया । साथ हि मंदिर में स्थापित सभि देवि-देवताओं को आमंत्रण पत्र के साथ पिले चावल भेंट कर आमंत्रण दिया । इसके पश्चात कथावाचक पं०सुशील महाराज को पिले चावल सौपकर कथावाचन के लिए श्री संन्तोष जैन द्वारा निमंत्रण दिया गया।कथा कार्यक्रम के संरक्षक श्री विजय सिंह जि एवं मार्गदर्शक श्री श्याम सुन्दर शर्मा जी ने श्रीमद्भागवत कथा को विधि विधान से करवाने कि बात कार्यकर्ताओं को समझाई।करोंद क्षेत्र में अधिक से अधिक श्रृद्धालुओं के पास तक पिले चावल का न्यौता पहुंचाने कि बात कही गई है।ब्यवस्थापक पि डि सोनि एवं अशोक शर्मा से श्री मायाराम अटल से कार्यक्रम कि सुचारू ब्यवस्था वनाने के लिए बिशेष चर्चा कि गई है।उक्त जानकारी कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्री कृष्णा राठौर, आयोजक श्री संन्तोष जैन व कथावाचक पं०सुशील महाराज ने संयुक्त रूप से दि है ।
(पं०सुशील कुमार पाण्डेय)
कथाबाचक