
89 साल की आयु तक जिंदगी को भरपूर जिंदादिली के साथ जीने वाले दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को अलविदा कहने के इस मौके पर कुछ ऐसी बातें जहां उन्होंने हंसते मुस्कुराते जीवन के ऐसे फलसफे बताए। उन्होंने जो बताया, इन बातों के सहारे जिंदगी की पहेलियां सुलझानी आसान हो सकती हैं।
सोशल मीडिया के इस दौर में इंसान अपने जीवन में आम और खास के बीच का जरूरी अंतर भूलते जा रहे हैं। पेचीदा रास्तों और उलझन भरे हालात से जूझते रहने के बीच कई बार हम ये फर्क नहीं कर पाते कि किन बातों को पूरी दुनिया के सामने कहा जाए और किन बातों को परदे में रहने दिया जाए। ऐसे जटिल चौराहों पर अनुभव जीवन का सबसे बड़ा गुरु बनकर सामने आता है।




