जीवन में पंचशील का होना जरूरी, इससे मानव जाति का होगा कल्याण – दीदी कृष्णा राही
दिशा संगीत सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन



भोपाल, 12 नवंबर । दिशा संगीत सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय संगीतमय बुद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है।यह कथा 12 नवम्बर से 16 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अम्बेडकर जयंती मैदान, सेकंड स्टॉप, तुलसी नगर पर आयोजित की जा रही है। कथावाचक दीदी कृष्णा रही ने कहा कि मानव के जीवन में भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए पंचशील का होना जरूरी है, इससे समूची मानव जाति का कल्याण होगा । उन्होंने भगवान बुद्ध के पंचशील पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी हिंसा नहीं करनी चाहिए, चोरी नहीं करना चाहिए, व्यभिचार भी नहीं करना ,चाहिए झूठ नहीं बोलना चाहिए और ना ही नशा करना चाहिए । यही भगवान बुद्ध का संदेश है। वही दिशा संगीत सेवा समिति के अध्यक्ष और कथा के आयोजक दीपक दीवाना ने कहा कि भोपाल में हम संगीतमय बुद्ध कथा का आयोजन कर रहे हैं ।भगवान बुद्ध के सिद्धांतों के अनुसार धम्म सभी मानवता के लिए एक समान है। बुद्ध धर्म की यही पहचान है मानव मानव एक समान। उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक चलने वाली कथा में भगवान बुद्ध के जीवन पर जन्म से लेकर परिनिर्माण तक व्याख्यान दिया जाएगा। दीपक दीवाना एवं नीलम बौद्ध ने बताया की बुद्ध कथा का आरम्भ बौद्ध समाज के चेयरमैन डॉ. मोहनलाल पाटिल द्वारा दीप प्रज्वलित प्रारंभ किया जायेगा।
अतिथियों में ये रहें मौजूद
मुख्य अतिथि के रुपमें मध्यप्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर , अतिथि भोपाल की महापौर मालती राय, पार्षद ब्रजला सचान, पार्षद प्रताप वारे एवं पुरुषोत्तम आठीया उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में सभी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा। भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित बुद्ध-कथा में बुद्ध के जन्म से लेकर महापरिनिर्वाण तक उनकी जीवनी बताई जायेगी। भगवान बुद्ध का धम्म वैज्ञानिक होकर मनुष्य के लिए कल्याणकारी हैं। ऐसे धम्म के विचारों से सभी लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।



